Entertainment
सलमान खान ने Big boss 16 में भारती सिंह के नन्हे बेटे को तोहफे में दिया करोड़ों का पनवेल फार्महाउस

सलमान खान को भारती सिंह उनके पुराने किए हुए वादे कोई याद दिलाती है. कहती है एक्टर ने कहा था कि मैं उनके बेटे को लॉन्च करूंगा. उसके बाद ही बिग बॉस के स्टेज पर भारती सिंह अपने बेटे को लेकर आती है. भारती के बेटे गोला को सलमान खान ने पहली लोहड़ी के गिफ्ट में बीइंग ह्यूमन का ब्रेसलेट देते हैं.
सलमान खान बॉलीवुड एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करना सब का सपना होता है. लेकिन भारती के बेटे गोला की तो बात ही कुछ अलग है. वह तो खुशनसीब रहा कि पैदा होते ही वे लाइमलाइट में आ गए. सलमान खान के साथ अब क्यूट गोला ने नन्हीं सी उम्र में स्क्रीन भी शेयर कर लिया है. मत चौंकिए बिग बॉस के मंच पर गोला का डेब्यू हो गया है. रियलिटी शो में उन्हें दबंग खान ने काफी कीमती तोहफा भी दिया है.


