Uncategorized
Trending

बोकारो के पंचायती राज पदाधिकारी ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या, परिजनों में शोक की लहर

बोकारो में आत्महत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी 59 वर्षीय राजशेखर ने घर के कमरे में पंखे से झूल कर आत्महत्या कर ली है. बोकारो डीसी ऑफिस में जिला पंचायती राज पदाधिकारी डीपीआर के पद पर कार्यरत थे. पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

Bokaro News: बोकारो में आत्महत्या का मामला (suicide case) सामने आया है. दरअसल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी (Panchayati Raj Officer) 59 वर्षीय राजशेखर ने घर के कमरे में पंखे से झूल कर आत्महत्या कर ली है. यह घटना उस समय घटी जब उनकी पत्नी मॉर्निंग वॉक करने गई हुई थी. जब लौटी तो अपने पति को पंखे से झूलता पाया. उसके बाद आनन-फानन में उनको फंदे से उतारा गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. बीएससीटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

पंचायती राज पदाधिकारी का चल रहा था इलाज

जानकारी के मुताबिक पंचायती राज पदाधिकारी राजशेखर का इलाज पिछले कई दिनों से चल रहा था और वह पटना के किसी चिकित्सक से इलाज करा रहे थे. पटना से लौटने के बाद वे काफी एकांत में रह रहे थे. हालांकि घटना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों में शोक की लहर है. बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी (DC Kuldeep Choudhary) ने घटना को दुखद बताया है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बता दें कि बोकारो डीसी ऑफिस में कार्यरत जिला पंचायती राज पदाधिकारी डीपीआर (DPR) के पद पर कार्यरत थे. पंचायती राज पदाधिकारी राजशेखर बोकारो के सेक्टर 1/C स्थित 483 नंबर के आवास में रहते थे. उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुट गई है.

from prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button