Uncategorized

बूढ़ा पहाड़ के बाद झारखंड का ये इलाका बना नक्सलियों का नया ठिकाना, कई उग्रवादियों की है सक्रियता

झारखंड के बूढ़ा पहाड़ के बाद अब लातेहार का गारू नया इलाका बना है. खूफिया एजेंसी के मुताबिक यहां कई बड़े नक्सलियों की सक्रियता है. पुलिस के अनुसार जहां नक्सली एकत्र हो रहे हैं, उसके आसपास ग्रामीण भी रहते हैं

रांची: ‘ऑपरेशन ऑक्टोपस’ के तहत पुलिस ने लातेहार और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों के कब्जे से मुक्त कर लिया. साथ ही यहां अभियान चलाने के लिए कई फॉरवर्ड कैंप भी बना लिये हैं. इस बीच खूफिया एजेंसी को सूचना मिली है कि बूढ़ा पहाड़ से भागने के बाद शीर्ष नक्सली लातेहार जिला के गारू थाना स्थित एक पहाड़ी इलाके को अपना नया ठिकाना बना रहे हैं. इलाके में जिन बड़े नक्सलियों की सक्रियता की जानकारी मिली है, उनमें नवीन, संदीप, मार्कुस बाबा सहित अन्य शामिल हैं. उनकी सुरक्षा में कुछ साथी नक्सली भी कैंप कर रहे हैं.

झारखंड पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि जहां नक्सली एकत्र हो रहे हैं, उसके आसपास ग्रामीण भी रहते हैं. इसलिए पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने में थोड़ी परेशानी हो है. इसलिए पुलिस अधिकारी कार्रवाई के लिए दूसरी रणनीति बना रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गारू के जिस पहाड़ पर नक्सली एकत्र हो रहे हैं, वहां कुछ वर्ष पूर्व शीर्ष नक्सली अरविंद भी अपने दस्ता के साथ रहता था. बाद में वह बूढ़ा पहाड़ चला गया था, जहां उसकी मौत हो गयी थी.

from prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button