Uncategorized

जमशेदपुर में परीक्षा देने आयी छात्राओं के बीच मारपीट, छात्र ने छात्रा को जड़ा तमाचा

जमशेदपुर में स्कूलों को लेकर एक विवाद थमता नहीं कि दूसरा गरमा जा रहा है. गुरुवार को गोलमुरी उत्कल समाज हाई स्कूल में परीक्षा देने आयीं छात्राओं के बीच मारपीट हो गई. दरअसल, नौवीं की छात्रा को एक छात्र ने तमाचा जड़ दिया. जिसके बाद विवाद और बढ़ गया.

Jamshedpur News: जमशेदपुर शहर के स्कूलों को लेकर एक विवाद थमता नहीं कि दूसरा गरमा जा रहा है. गुरुवार को गोलमुरी उत्कल समाज हाई स्कूल में परीक्षा देने आयीं आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम विद्यालय, बिष्टुपुर की नौवीं की छात्रा को खालसा स्कूल, गोलमुरी के छात्र ने तमाचा जड़ दिया. विवाद दो स्कूल की छात्राओं के बीच हुआ था. मारपीट में श्रीराम मंदिरम मध्य विद्यालय की दो छात्राओं को चोट लगी है. दोनों जुगसलाई बलदेव बस्ती की रहने वाली हैं. छात्राओं ने स्कूल में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया. सूचना मिलते ही छात्राओं के परिजन और श्रीराम मंदिरम मध्य विद्यालय की प्राचार्य भी वहां पहुंचीं. उन्होंने घटना की शिकायत शिक्षा पदाधिकारी से करने और मारपीट करने वाले छात्र – छात्राओं की निलंबन करने की मांग की है. छात्रा के पिता ने शिकायत डीसी से करने की बात कही.

खालसा स्कूल के छात्र के थप्पड़ मारने के बाद बढ़ा विवाद

छात्रा ने बताया कि नौवीं की मासिक परीक्षा का सेंटर उत्कल समाज को बनाया गया है. जहां खालसा स्कूल व आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर विद्यालय के बच्चों का भी सेंटर था. बुधवार को खालसा स्कूल की छात्रा ने दूसरी छात्रा पर आरोप लगाया कि उसने गाली दी है, लेकिन उसने गाली नहीं दी थी. इसी को लेकर दोनों में बहस हुई. तभी खालसा स्कूल का छात्र रोहित बीच में आ गया. गुरुवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद रोहित ने छात्रा को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद वहां खड़ी छात्राओं में मारपीट होने लगी. छात्राओं ने बताया कि मारपीट की जानकारी देने के बाद भी उत्कल समाज हाई स्कूल से कोई शिक्षक या कर्मचारी मौके पर नहीं आये.

दोनों पक्ष के परिजनों को बुलाया गया, होगी कार्रवाई : प्रिंसिपल

गोलमुरी उत्कल समाज हाई स्कूल के प्रिंसिपल एके दत्ता ने कहा कि दोनों पक्ष के परिजनों को स्कूल बुलाया गया था. यह बात सामने आयी कि स्कूल की दो छात्राओं के बीच एक-दूसरे के स्कूल पर टीका-टिप्पणी से विवाद शुरू हुआ. छात्राओं के बीच मारपीट में दूसरे स्कूल के छात्र भी शामिल हो गये. दोनों छात्राओं के परिजनों को बुलाया गया. दोनों में सुलह हो गयी. दोनों ने अपनी-अपनी गलती स्वीकार की. स्कूल प्रबंधन इस मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करेगा.

स्कूल प्रबंधन से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी जायेगी. आखिर, जब मारपीट हो रही है तो स्कूल के शिक्षक या सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे. यह गंभीर मामला है.

from prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button