Uncategorized

Jharkhand News: छात्रवृत्ति की राशि तीन गुणा बढ़ी, झारखंड के 35 लाख बच्चों को मिलेगा लाभ

झारखंड के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि तीन गुणा बढ़ा दी गयी है. 35 लाख बच्चों को इसका लाभ मिलेगा. आर्थिक तंगी से जूझ रहे बच्चों को सरकार पढ़ायेगी. ये बातें कल सीएम हेमंत सोरेन ने कही.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि छात्रों की छात्रवृत्ति की राशि तीन गुणा बढ़ा दी गयी है. राज्य के 35 लाख बच्चों को इसका लाभ मिलेगा. आर्थिक तंगी से जूझ रहे बच्चों को सरकार पढ़ायेगी. सीएम ने राज्य के बाहर काम करनेवाले श्रमिकों से वापस लौटने की अपील करते हुए कहा है कि सरकार उन्हें राज्य में ही रोजगार देगी. वह झारखंड मंत्रालय स्थित सभा कक्ष से गुरुवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान के दूसरे चरण के सफल क्रियान्वयन के संबंध में सभी प्रमंडलीय आयुक्त व जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर रहे थे.

सीएम ने कहा कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना कक्षा आठवीं की बच्चियों से प्रारंभ होगी. जब तक बच्चियां 18 से 19 वर्ष की होंगी, तब तक इन्हें स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. यह राशि छात्रवृत्ति के अतिरिक्त दी जाएगी.

योजना का लाभ राज्य की नौ लाख किशोरियों को मिलेगा. सीएम ने कहा कि राज्य के स्कूलों में अध्ययनरत 35 लाख गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति योजना से जोड़ उन्हें लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है. सर्वजन पेंशन योजना से एक वर्ष में 10 लाख को जोड़ा गया है. उन्होंने पांच लाख नये लोगों को एक माह में जोड़ने का निर्देश दिया है.

जोहार शब्द का इस्तेमाल करें 

सीएम ने कहा कि पदाधिकारी जब भी शिविर में जायें, आम जनता के साथ जोहार शब्द का प्रयोग करें. सीएम ने कहा कि केसीसी के करीब आठ लाख आवेदन बैंकों में लंबित हैं. अभियान के दौरान उसे निष्पादित किया जाना है. उन्होंने कहा कि राज्य में सुखाड़ की स्थिति को देख प्रत्येक गांव में पांच-पांच योजनाएं अविलंब स्वीकृत करें. मनरेगा में समय पर मजदूरी का भुगतान हो, क्योंकि मजदूर रोज अनाज खरीदते कर खाते हैं. सीएम ने यह भी निर्देश दिया कि पदाधिकारी जिस दिन गांव या पंचायत में शिविर लगायें, उस दिन गांव में पांच योजनाओं का शिलान्यास अवश्य करें, ताकि रोजगार का सृजन प्रारंभ हो सके.

from prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button