जानें कौन हैं जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ? जिनके नाम की सिफारिश चीफ जस्टिस यूयू ललित ने सरकार को भेजी
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ वर्तमान सीजेआइ ललित के बाद सबसे वरिष्ठ हैं, इसलिए ऐसे कयास पहले से ही लगाये जाने लगे थे कि उनके नाम की सिफारिश ही की जा सकती है. यहां चर्चा कर दें कि सीजेआइ ललित का कार्यकाल 8 नवंबर 2022 को समाप्त हो जाएगा.
भारत के प्रधान न्यायाधीश यू यू ललित ने केंद्र से अपने उत्तराधिकारी के तौर पर न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश मंगलवार को की है. आपको बता दें जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश बनाये जाने की चर्चा पहले से ही मीडिया में है. केंद्र सरकार की ओर से कानून मंत्रालय ने सीजेआइ ललित से अनुरोध किया था कि वे अपने उत्तराधिकारी के नाम कि सिफारिश भेजने का काम करें. इसके बाद आज सिफारिश भेज दी गयी है.
वर्तमान सीजेआइ ललित के बाद सबसे वरिष्ठ हैं डीवाई चंद्रचूड़
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ वर्तमान सीजेआइ ललित के बाद सबसे वरिष्ठ हैं, इसलिए ऐसे कयास पहले से ही लगाये जाने लगे थे कि उनके नाम की सिफारिश ही की जा सकती है. यहां चर्चा कर दें कि सीजेआइ ललित का कार्यकाल 8 नवंबर 2022 को समाप्त हो जाएगा. वे केवल 74 दिनों तक इस पद पर अपनी सेवा देंगे. पूर्व सीजेआइ एनवी रमण का कार्यकाल पूरा होने के बाद जस्टिस ललित 26 अगस्त 2022 को देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने का काम किया गया था. जस्टिस ललित का कार्यकाल मात्र ढाई महीने का है. वहीं इससे पूर्व प्रधान न्यायाधीशों के औसत कार्यकाल की बात करें तो ये करीब 1.5 साल का रहा है.
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल कितने दिनों का
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बात करें तो उनका कार्यकाल दो साल का होगा. वह 10 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्ति हो जाएंगे. यहां चर्चा करते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के जज 65 वर्ष की आयु में और हाई कोर्ट के न्यायाधीश 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हो जाते हैं.
जानें कौन हैं न्यायमूर्ति चंद्रचूड़
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की बात करें तो वे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. वह इस पद पर नियुक्त होने तक 29 मार्च 2000 तक बंबई हाई कोर्ट के न्यायाधीश थे. बंबई हाई कोर्ट ने न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ को जून 1998 में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में पदस्थ किया और उन्हें उसी साल अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया था. दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए ऑनर्स करने के बाद न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कैम्पस लॉ सेंटर से एलएलबी की डिग्री ली और अमेरिका के हार्वर्ड लॉ स्कूल से ज्यूरिडिकल साइंस में डॉक्टरेट तथा एलएलएम की डिग्री ली. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और बंबई हाई कोर्ट में वकालत की और मुंबई विश्वविद्यालय में संवैधानिक कानून के अतिथि प्रोफेसर भी रहे.
13 मई 2016 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बने
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ नौ नवंबर को 50वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण कर सकते हैं. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़़ 13 मई 2016 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बने थे. वह देश के सबसे लंबे समय तक सीजेआई रहे न्यायाधीश वाई वी चंद्रचूड़ के बेटे हैं. उनके पिता 22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक न्यायपालिका के शीर्ष पद पर काबिज रहे.