रांची विवि ,के अंतर्गत आनेवाले कई कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई होती है. छात्रों को एमएड करने के लिए दूसरे राज्य या फिर प्राइवेट बीएड कॉलेजों का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन, जल्द ही रांची विवि में MEd की पढ़ाई शुरू होनेवाली है. अगले सत्र से विद्यार्थी एजुकेशन में पीजी कर सकेंगे.
एमएड की पढ़ाई शुरू करने को लेकर कमेटी का गठन
रांची विवि की ओर से अगले सत्र से एमएड की पढ़ाई शुरू करने को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है. यही कमेटी इस कोर्स का सिलेबस तय करेगी. तैयार सिलेबस को एकेडमिक काउंसिल में रखा जायेगा. यहां से अप्रूवल मिलने के बाद इसे राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा. यहां तक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस कोर्स के प्रस्ताव को एनसीटीइ के पास भेजा जायेगा. वहीं, कोर्स के संचालन के लिए जगह चिह्नित की जायेगी. वहीं, विवि एमए इन फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई भी शुरू करने की योजना बना रहा है. फिलहाल, एमपीएड की पढ़ाई के लिए विद्यार्थी मध्यप्रदेश या महाराष्ट्र का रुख करते हैं.