ElectionNational

मणिपुर में प्रचंड बहुमत की ओर बीजेपी, सीएम एन.बीरेन सिंह की जीत लगभग तय

मणिपुर में बीजेपी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. दोपहर 1 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, मणिपुर में बीजेपी 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इस बार मणिपुर चुनाव में सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को लगा है. रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 6 सीटों पर सिमट गई है. जबकि पिछली बार के चुनाव में कांग्रेस 28 सीट जीतकर सबसे बड़ा पार्टी बनकर उभरी थी.

बड़ी जीत की और बिरेन सिंह: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. हींनगांग सीट पर बीरेन सिंह ने कांग्रेस के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी से 16000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट से उनकी जीत तय मानी जा रही है. इसी के साथ धीरे-धीरे साफ होता जा रहा है कि बीजेपी इस चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज कर सकती है.

छह सीटों पर कांग्रेस आगे: मणिपुर में कांग्रेस छह सीटों पर आगे चल रही है. जिन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे हैं उनमें थोउबल सीट भी शामिल है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी के नेता से 1000 मतों से ज्यादा से आगे चल रहे हैं.

गोवा में आज राज्यपाल से मिलेंगे भाजपा नेता: वहीं, एक तरफ बीजेपी मणिपुर में प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी कार्यकर्चाओं में जश्न की माहोल है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता आज राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.

Source : Prabhat Khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button