CrimeNational

कानपुर हिंसा पर एक्शन में योगी सरकार, अब तक 18 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी की तलाश जारी

कानपुर के बेकनगंज इलाके में दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी और हिंसक झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों ने एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां तोड़ दीं, और 35 से अधिक लोगों को पथराव में जख्मी कर दिया. पुलिस ने मामले में अब तक 36 लोगों को नामजद किया है, जबकि 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में कुल तीन FIR दर्ज की गई हैं. आज सुबह पुलिस कमिश्नर और डीएम ने पैदल मार्च कर लोगों से पूछताछ कर अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश की.

हिंसा के मास्टरमाइंड की तलाश जारी

दरअसल, पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सड़कों पर उतरी हजारों लोगों की भीड़ ने पथराव और बमबाजी कर दी. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. इस पथराव में 35 लोगों के जख्मी होने की खबर है. हिंसा के बाद पुलिस घटना के मास्टरमांइड बताए जा रहे एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की तलाश में जुट गई है.

हिंसा के बाद छावनी में तब्दील हुआ कानपुर

कानपुर की घटना पर ADG प्रशांत कुमार ने कहा कि कुछ लोगों ने दुकान बंद करने का प्रयास किया जिसका विरोध दूसरे पक्ष के लोगों ने किया, जिसको लेकर टकराव और पत्थरबाजी की घटना हुई. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण किया और मौके पर 12 कंपनी PAC को रवाना किया गया है. वहीं उन्होंने माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही.

फोटोग्राफ और वीडियो के जरिए उपद्रवियों की पहचान जारी

ADG प्रशांत कुमार ने कहा कि, उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. हमने अब तक 18 लोगों को गिरफ़्तार किया है. उपद्रवियों के साथ षड्यंत्रकारियों के ख़िलाफ़ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी तथा उनकी संपत्तियों को जब्त या ध्वस्त किया जाएग. वहीं कानपुर के पुलिस आयुक्त विजय मीणा ने बताया कि कुछ अराजक तत्वों ने एक जूलुस निकालने का प्रयास किया और उस दौरान भीड़ इकट्ठी हो गई. यहां पर करीब 10 पुलिसकर्मी पहले से तैनात थे. हमने वीडियो और फोटोग्राफ से लोगों को चिन्हित किया है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Source : Prabhat Khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button