Entertainment

अभिषेक बच्चन ने निभाया था यह रोल, ‘कभी खुशी कभी गम’ में मगर फिल्म से कट गया सीन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार शाहरुख खान और अगला बड़ा सुपरस्टार ऋतिक रोशन एक साथ एक ही फिल्म में दिखाए गए हो तो थिएटर्स में आधी से ज्यादा भीड़ सिर्फ इस धमाकेदार कास्ट को साथ देखने के लिए चली आए. करण जौहर के सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘कभी खुशी कभी गम’ मैं फीमेल एक्ट्रेस भी कम दमदार नहीं थी काजोल, करीना कपूर, जया बच्चन और रानी मुखर्जी भी थे.

कभी खुशी कभी गम आज से ठीक 21 साल पहले रिलीज हुई थी. इस जोड़ी को देखने के लिए जनता में एक्साइटमेंट का लेवल बहुत ऊपर चढ़ गया था आखिर करण जौहर कौन सी ग्रैंड फिल्म बना रहे हैं. कभी खुशी कभी गम जब रिलीज हुई तो इसमें एक परिवार की इमोशनल कहानी थी, स्क्रीन पर देश और विदेश की लोकेशन इतनी ग्रंथि की मुंह खुला रह जाए, कानों को हमेशा ताजा लगने वाले गाने थे. लेकिन यह सच है कि उस दौर में यह फिल्म काफी दमदार थी, ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ को आज देखने पर आपको बहुत गलतियां नजर जरूर आयिगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button