CrimeJharkhand

पूजा सिंघल प्रकरण: विशाल चौधरी के ठिकाने से भारी मात्रा में कैश बरामद, ईडी ने मंगाई नोट गिनने वाली मशीन

झारखंड कैडर की IAS और पूर्व माइंस सेक्रेटरी पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद इंफोर्समेंट डाइरेक्टोरेट (ED) ने मंगलवार की सुबह से बड़ी कार्रवाई की. ई़डी की टीम आईएएस राजीव अरुण एक्का (IAS Rajiv Arun Ekka) के करीबी बिल्डर निशित केसरी के ठिकानों पर भी छापामारी की. इसके अलावा विशाल चौधरी और अनिल झा के ठिकाने पर भी ईडी की छापेमारी जारी है. ईडी के द्वारा विशाल चौधरी के ठिकाने से भारी मात्रा में रुपया बरामद किए जाने की सूचना है. जिसे लेकर ईडी ने नोट गिनने वाली मशीन मंगायी है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई.
जानकारी के मुताबिक, विशाल चौधरी के घर जैसे ही ईडा की टीम पहुंची थी, तो उन्होंने अपना फोन कचरे के ढेर में फेंक दिया था. जिसके बाद यह ईडी की टीम ने घर के बाहर रखे कचरे से आईफोन बरामद किया है.बता दें कि  विशाल चौधरी और निशित केसरी विधायक नवीन जायसवाल का करीबी है.

विशाल चौधरी कई आईएएस अफसरों का बेहद करीबी है

विशाल चौधरी का अशोक नगर रोड नंबर 6 में घर है. वहां पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. विशाल चौधरी के बारे में बताया जा रहा है कि वह कई आईएएस अफसरों का बेहद करीबी है. वो ब्लैक मनी को व्हाइट करने का काम किया करता था. ईडी की टीम फिलहाल विशाल चौधरी और उसके कई करीबियों के यहां एक साथ छापा मार रही है. विशाल चौधरी झारखंड के एक टॉप ब्यूरोक्रेट्स का भी करीबी बताया जा रहा है. विशाल झा का संबंध एक बिल्डर से भी बताया जा रहा है. इसके अलावा विशाल चौधरी एक चर्चित व्यक्ति के लिये भी काम करता था.

अनिल झा और दुर्गा झा के यहां भी छापेमारी

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की छापेमारी अनिल झा के यहां भी चल रही है. अनिल झा पर गिरफ्तार आइएएस पूजा सिंघल और खान विभाग में ऊपर तक काली कमाई पहुंचाने का आरोप है. अनिल झा अभिजीता कंस्ट्रक्शन में पार्टनर बताया जा रहा है. यह भी सूचना आ रही कि ईडी अनिल झा के भाई और दुर्गा डेवलपर्स के मालिक दुर्गा झा और एक अन्य संबंधित के यहां भी छापेमारी कर रही है. इनके कार्यालयों और घरों में यह छापेमारी चल रही है.दुर्गा डेवलपर्स का कार्यालय रांची के अरगोड़ा चौक के पास अशोक नगर, रोड नंबर 5 में है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पायी है.

Source : Lagatar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button