डेढ़ करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस की विशेष टीम धनबाद पहुंची। सोमवार देर शाम टीम कुमारधुबी थाना क्षेत्र में दाखिल हुई। दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल में बंद आरोपी शिव रविदास को रिमांड पर लेकर आई थी। आरोपी कुमारधुबी का ही रहने वाला बताया गया है। कार्रवाई से इलाके में हलचल मच गई। स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए।
दिल्ली पुलिस की टीम आरोपी को बरडंगाल रविदास टोला स्थित उसके घर लेकर पहुंची। वहां पुलिस ने कई अहम साक्ष्य एकत्र किए। तलाशी के दौरान स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया। कुमारधुबी ओपी के एएसआई सुरेश देवगम टीम के साथ मौजूद रहे। पुलिस ने घर और आसपास के इलाके की जांच की। आवश्यक दस्तावेज और डिजिटल सबूत जुटाए गए।
जानकारी के अनुसार शिव रविदास ने अन्य साइबर अपराधियों के साथ मिलकर ठगी को अंजाम दिया। कुल ठगी की राशि करीब 1.60 करोड़ रुपये बताई गई है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस शिव के भाई शंभू रविदास को भी खोज रही है। साक्ष्य जुटाने के बाद टीम आरोपी को लेकर वापस लौट गई।



