रामायण से निकलने के बाद रितिक रोशन का krrish 4 पर फोकस, बॉलीवुड डायरेक्टर खोज रहे

रितिक रोशन बॉलीवुड सुपर स्टार को चाहने वालों की कमी नहीं है. हमेशा फैंस को रितिक रोशन के अपकमिंग प्रोजेक्ट का इंतजार रहता है. लेकिन रितिक रोशन साल में ज्यादा फिल्में करने के पक्ष में नहीं रहते हैं. पहले ही कुछ समय यह खबर सामने आई थी कि फिल्म रामायण का वह हिस्सा नहीं होंगे. रामायण से निकलने के बाद उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला लिया है और अपकमिंग फिल्म कृष 4 की तरफ अपना सारा फोकस रख लिया है. काफी समय से फिल्म को लेकर चर्चा चल रही है. और इस पर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है.
करीबी सूत्रों से माने तो रामायण से निकलने के बाद रितिक अपनी पूरी ताकत क्रिश 4 की तरफ लगा रहे हैं. फिल्म वीएफएक्स से भरी होगी. उन्होंने पिछले महीने ही अपने पिता राकेश रोशन के साथ मिलकर फिल्म के बारे में बात की और वे इसे जल्द से जल्द शुरू करने को लेकर उत्सुक नजर आए. उन्होंने सारे प्लान पेपर पर तैयार कर लिए हैं. बस अब विटफील्ड को फ्लोर पर उतारने के लिए बेकरार है. और सही समय का इंतजार कर रहे हैं.




