पलामू जिले में पुलिस ने नशा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है जो विद्यालय के पास ब्राउन शुगर बेचने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मौके से 69 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई है जिसकी कीमत लगभग 35 हजार बताई जा रही है। टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।
फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।



