Uncategorized
गूगल ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, ढेरों फिटनेस ट्रैकिंग के साथ आएगी गूगल पिक्सल वॉच
गूगल ने अपने सालाना इवेंट में गूगल पिक्सल वॉच को पेश किया है।गूगल की यह स्मार्टवॉच गोलाकार डोम्ड डिज़ाइन में आती है, जिसमें एक आयताकार डिस्प्ले और गोल किनारे है। पिक्सेल वॉच में फिटनेस ट्रैकिंग सुविधाओं की एक लिस्ट है।कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है। बताया गया है कि यह स्मार्टवॉच साल के अंत में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। भारत में पिक्सेल वॉच के लॉन्च की कोई भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Source-Dainik Jagran