Ranchi : रांची पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है. एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण कार्रवाई की. यह कार्रवाई 23-24 नवंबर की रात गुप्त सूचना मिलने के बाद की गई.
कांके और बरियातु थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की गई. साथ ही बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर, गांजा और कफ सिरप बरामद हुआ है.
बरामद नशीले पदार्थों की बाजार कीमत लगभग 21.50 लाख रुपये बताई गई है. इसके अलावा मोबाइल, नकद रकम और वाहन भी जब्त किए गए. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर नेटवर्क का विस्तार पता लगाने में जुटी है.



