National
बांडीपोरा में सालिंद्र के घने जंगलों में मुठभेड़ शुरू, सुरक्षाबलों ने दो-तीन आतंकियों को घेरा
उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा में सालिंद्र के घने जंगलों में छिपे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। पुलिस ने भी इंटरनेट मीडिया पर ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी साझा की है। फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है।
जानकारी के अनुसार, सेना ने उत्तरी कश्मीर बांडीपोरा में सालिंद्र के घने जंगलों में छिपे आतंकियों के खात्मे के लिए अभियान छेड़ा है। इसी दौरान एक जगह पर छिपे आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना की ओर से आतंकियों के खात्मे के लिए शुरू किए गए अभियान में पुलिस भी सहयोग कर रही है।
Source-Dainik Jagran