Uncategorized
इन 17 लोगों ने ऐसे छोड़ी नौकरी, इस्तीफा पढ़कर बोलेंगे- जिगरा हो तो ऐसा!
जरा कल्पना कीजिए कि अगर आपको दफ्तर में वो सब बोलने का मौका दिया जाए, जो आपके दिमाग में चल रहा हो, तो क्या होगा? वैसे कितना कुछ है ना, जो हमारे में मन में अपने बॉस या फिर सहयोगियों को लेकर भरा रहता है। अधिकतर बातें नकारात्मक ही होती हैं! और हां, ये सब तब ही बाहर आती हैं जब हम अपने साथियों के साथ बैठकर जिंदगी की गम साझा कर रहे होते हैं। यहां हम उन बिंदास कर्मचारियों के त्यागपत्र लाए हैं, जिन्होंने नौकरी छोड़ने की सच्ची वजह अपने त्यागपत्र में लिख दी। जी हां, ये इस्तीफे एक ही समय में सच्चे, क्रिएटिव, अजीब और मजाकिया हैं।