नीतीश कुमार ने ‘इंडिया’ गठबंधन’ से तोड़ा नाता तो भड़की ममता बनर्जी की TMC, जानें गुस्साए नेता क्या बोले
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बार-बार पाला बदलने के लिए जनता दल यूनाइटेड (जद यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार की आलोचना की है। पार्टी ने यह आलोचना नीतीश के बिहार में ‘महागठबंधन’ से अलग होने पर की है। तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि लोग ऐसी ‘अवसरवादिता’ का माकूल जवाब देंगे। दरअसल नीतीश कुमार ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान नीतीश ने कहा कि उन्हें ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) और ‘महागठबंधन’ में चीजें ठीक नहीं लग रही थीं। इसलिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ नया गठबंधन और नई सरकार बनाने का निर्णय लिया।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कहा कि नीतीश कुमार नियमित अंतराल पर पाला बदलने के लिए जाने जाते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को छोड़ने का फैसला किया है और उनके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने की संभावना है। जनता ऐसी राजनीतिक अवसरवादिता का करारा जवाब देगी।
18 महीने से भी कम समय में नीतीश ने पाला बदला
बीजेपी से अलग होने और राष्ट्रीय जनता दल (राजद)-कांग्रेस के साथ गठबंधन के 18 महीने से भी कम समय के भीतर नीतीश कुमार ने दूसरी बार पाला बदला है। इससे पहले 2013 में नीतीश कुमार ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से नाता तोड़ लिया था और 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू-राजद-कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।



