प्रधानमंत्री मोदी जमशेदपुर से देशवासियों को देंगे कई सौगात, अर्जुन मुंडा ने सभा स्थल का किया निरीक्षण

जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर पहुंचेंगे, जहां वे सरकारी कार्यक्रमों के साथ विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस अवसर के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में जनसभा की तैयारियों का निरीक्षण करने पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस सभा से देश की जनता के लिए कई महत्वपूर्ण सौगातों की घोषणा करेंगे। सभा में कई केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, साथ ही अन्य 10 वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन भी विभिन्न स्थानों से शुरू होगा। टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन रवाना करने के बाद प्रधानमंत्री स्टेशन परिसर से विभिन्न सरकारी योजनाओं की सौगात भी देशवासियों को देंगे।
इसके पश्चात, प्रधानमंत्री बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान अर्जुन मुंडा के साथ सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, कार्यक्रम प्रभारी नंद जी प्रसाद और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। अर्जुन मुंडा ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन पर किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। जनसभा में कई केंद्रीय मंत्री भी भाग लेंगे।


