जिससे इसके डिजाइन और चार्जिंग केस की जानकारी मिली है। लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, Galaxy Buds 3 के डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। कंपनी पारंपरिक Galaxy Buds डिजाइन को छोड़कर अब एक स्टेम वाली डिज़ाइन अपना सकती है, जो काफी हद तक Apple AirPods के जैसी है।
तस्वीरों में दिख रहे Galaxy Buds 3 मेटैलिक सिल्वर रंग के हैं और इनमें एक राउंडेड ईयरबड डिज़ाइन है। साथ ही ईयरबड्स के नीचे एक छोटा स्टेम मौजूद है। चार्जिंग केस में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। अब यह चौड़ा और आयताकार हो गया है, साथ ही इसमें एक पारदर्शी ढक्कन है जिसके माध्यम से आप चार्जिंग केस के अंदर ईयरबड्स को देख सकते हैं।
हालांकि, अभी तक सैमसंग ने आधिकारिक रूप से Galaxy Buds 3 के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी जुलाई में होने वाले अपने अनपैक्ड इवेंट में इसे कई अन्य डिवाइसों के साथ लॉन्च कर सकती है।
लीक के अनुसार, Galaxy Buds 3 में AKG ट्यूनिंग, Active Noise Cancellation (ANC) जैसी फीचर्स मिल सकती है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि ये ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ और चार्जिंग केस के साथ कुल 24 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं।

