‘क्या एक्शन दिखाया है बाप रे बाप’, पठान ने मचाया गदर फर्स्ट रिव्यू धमाकेदार है

शाहरुख खान ने 4 साल के लंबे वक्त के बाद सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दे दी है. 2023 की सबसे बड़ी फिल्म पठान थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. दर्शक फिल्म देखने के लिए सुपर एक्साइटेड है. लोगों की भीड़ सिनेमाघरों के बाहर लगी हुई है. किंग खान के फैंस के बीच तो जश्न का माहौल है.
‘पठान’ देश को बचाने निकला
पठान में शाहरुख खान RAW एजेंट बने हैं. देश को बचाने के लिए वे दुश्मनों से लड़ते दिखे हैं. अब तक शाहरुख खान फिल्म में सबसे अलग और अनोखा अवतार दिख रहा है. वे फुल एक्शन मोड में है. शाहरुख ने अपनी बॉडी पर भी काफी मेहनत की है. दीपिका सन शाहरुख की कैमिस्ट्री देखने लायक है. फिल्म में जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं.
लोगों को पसंद आ रहे पठान
पठान दर्शकों की उम्मीदों पर खरी साबित हो रही है. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोग पठान की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. शाहरुख खान ने पठान से दर्शकों के दिल जीतने के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है.


