Uncategorized

केके पाठक का ‘डबल ड्यूटी’ वाला फरमान, शिक्षकों को अब करना होगा 5 बजे के बाद चुनाव का काम!

सूबे के शिक्षकों/स्कूलों/छात्रों को लेकर शिक्षा विभाग हर रोज कोई न कोई पत्र जारी कर रहा है। यह सच है कि हर पत्र में व्यवस्था में सुधार की ही बातें होती है। विभाग एक तरह से स्कूलों को पूरी तरह पटरी पर लाने की ठान चुका है। अपर मुख्य सचिव केके पाठक की सोच के अनुरूप पूरा विभाग व्यवस्था की सुधार में लगा हुआ है। ताजा पत्र एसीएस पाठक ने ही जारी किया है, जिसका मकसद है, हाल हाल में स्कूलों का संचालन जारी रखना। यानी बच्चों के पठन-पाठन पर कोई प्रभाव न पड़े।

बच्चों के भविष्य को एसीएस गंभीर

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वालों बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। उनके भविष्य से कोई खिलवाड़ न हो। बच्चे ही भविष्य में देश के कर्णधार होंगे। संभव है कि इन्हीं सारी बातों को ध्यान में रखकर अपर मुख्य सचिव पाठक ने बच्चों की पढ़ाई एक दिन भी बाधित न हो, को लेकर सूबे के सीतामढ़ी समेत तमाम जिलों को पत्र भेज खुद की सोच से अवगत कराया है। पूरी बात का निचोड़ है कि चुनाव से संबंधित कार्यों में शिक्षकों से काम लेने में शिक्षा विभाग को कोई परेशानी नहीं है, लेकिन विभाग चाहता है कि शिक्षक स्कूल अवधि के बाद ही सरकारी कोई दूसरा कार्य करें।

बिना शिक्षक के चुनाव कार्य संभव नहीं

सभी डीएम को भेजे पत्र में एसीएस केके पाठक ने कहा है कि चुनाव संबंधित कार्यों (जैसे बीएलओ) में शिक्षक, कर्मी और टोला सेवकों को लगाया जाता है। विभाग अवगत है कि शिक्षा विभाग के कर्मियों के बिना मदद के चुनाव कार्य नहीं हो सकता है। उन्होंने सभी डीएम से अनुरोध किया है कि शिक्षकों और टोला सेवकों को चुनाव ड्यूटी में लगाते हैं, तो उन्हें संध्या पांच बजे के बाद ही चुनावी कार्यों में योगदान करने का निर्देश दें।

चुनाव कार्य को अलग से मानदेय

एसीएस केके पाठक ने कहा है कि शिक्षक और कर्मियों को चुनाव में ड्यूटी करने के लिए अलग से पैसा मिलता है। इस लिहाज से उन्हें अतिरिक्त घंटे काम करने पड़े, तो उन्हें आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी डीएम से आग्रह किया है कि अगर चुनाव कार्यों में शिक्षक और कर्मियों को ड्यूटी पर लगाएं, तो यह ध्यान रखा जाए कि सुबह नौ बजे से संध्या पांच बजे तक स्कूल अवधि में न हो। चुनाव संबंधी कार्य संध्या पांच बजे के बाद लेना उचित प्रतीत होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button