Uncategorized

मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 5 से 26 फरवरी तक, 25 जनवरी को जारी होगा एडमिट कार्ड, जानें पूरा शेड्यूल

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से संचालित मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 6 से 26 फरवरी 2024 तक होगी। परीक्षा को लेकर जैक की ओर से सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। 28 नवंबर से छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। इंटर के नियमित, स्वतंत्र और पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगी। 12 दिसंबर तक बिना लेट फाइन के आवेदन किए जा सकेंगे। जबकि 13 से 20 दिसंबर तक लेट फाइनल के साथ आवेदन भरे जाएंगे।

jac

झारखंड माध्यमिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले नियमित, स्वतंत्र और पूर्ववर्ती स्टूडेंट्स के लिए भी परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है। बैगर लेट फाइनल के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 16 नवंबर से 2 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे। जबकि चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर है। लेट फाइन के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 3 से 9 दिसंबर तक है। वहीं बैंक चालान से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित है।

परीक्षा ओएमआर और उत्तर पुस्तिका दोनों में ली जाएगी

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा ओएमआर और उत्तर पुस्तिका दोनों में ली जाएगी। जिन विषयों में प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होती है, उसमें 20 अंकों का इंटरनल असेसमेंट होगा। मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जून तक जारी किया जाएगा।

मैट्रिक परीक्षा का कार्यक्रम

6 फरवरी को आईआईटी और अन्य वोकेशनल विषय, 7 को कॉमर्स और होम साइंस, 8 को खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी और पंचपरगनिया विषय की परीक्षा होगी। 9 फरवरी को अरबी, फारसी, हो, मुंडारी, संथाली और उरांव, 10 फरवरी को उर्दू बांग्ला और उड़िया, 12 फरवरी को सोशल साइंस, 13 को संगीत और 16 फरवरी को गणित की परीक्षा होगी। 19 फरवरी को हिन्दी ए और हिन्दी बी, 21 फरवरी को विज्ञान, 23 को संस्कृत और 26 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा होगी।

इंटर परीक्षा का कार्यक्रम

6 फरवरी को वोकेशनल विषय, 7 को हिन्दी ए और बी (आर्ट्स के लिए), 8 फरवरी को हिन्दी ए और बी (साइंस और कॉमर्स के लिए), 9 फरवरी को आर्टस के लिए इलेक्टिव लैंग्वेज, साइंस और कॉमर्स के लिए एडिशनल लैंग्वेज की परीक्षा होगी। 10 फरवरी को कॉमर्स और साइंस के लिए इकोनॉमिक्स, आर्ट्स के लिए एंथ्रोपॉलजी, 12 फरवरी को ऑर्ट्स के लिए ज्योग्राफी, साइंस और कॉमर्स के लिए कंप्यूटर साइंस, 13 फरवरी को इतिहास, 16 को साइंस के लिए फिजिक्स, कॉमर्स के लिए अकाउंटेंसी की परीक्षा होगी। 17 को आर्ट्स के लिए इकोनॉमिक्स, 19 को साइंस के लिए बायोलॉजी, कॉमर्स के लिए बिजनेस, मैथमेटिक्स, आर्ट्स के लिए सोशियोलॉजी, 20 फरवरी को साइंस के लिए जियोलॉजी, कॉमर्स के लिए बिजनेस स्टडीज और आर्ट्स के लिए साइक्लोलॉजी की परीक्षा होगी। 21 फरवरी को मैथमेटिक्स और स्टेटिक्स, 22 को फिलासमी, 23 को केमिस्ट्री, एंटरप्रोन्योरशिप और होम साइंस और 26 फरवरी को पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button