इमरान खान की सरकार गिरी, पाकिस्तान में नये प्रधानमंत्री का चयन सोमवार को
नेशनल असेंबली में संयुक्त विपक्ष की ओर से पेश किये गये अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के बाद इमरान खान सरकार गिर गई. संसद की कार्यवाही से इमरान खान और पीटीआई के सांसद गायब रहे
पाकिस्तान में नये प्रधानमंत्री का चयन सोमवार को
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिये सत्ता से हटाये जाने के बाद नेशनल असेंबली की कार्यवाही रविवार तड़के स्थगित कर दी गई. मुल्क के नए प्रधानमंत्री को चुनने के लिए सदन की अगली बैठक 11 अप्रैल को दोपहर दो बजे शुरू होगी. नेशनल असेंबली के इस अहम सत्र की अध्यक्षता कर रहे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अयाज सादिक ने कहा कि नये प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए नामांकन पत्र रविवार दोपहर दो बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं और इनकी जांच दोपहर तीन बजे तक होगी.
Source : Prabhat Khabar