Uncategorized

‘मेरे साथ बीच सड़क रेप जैसा हादसा हुआ’, अर्चना गौतम ने सुनाई कांग्रेस दफ्तर के बाहर हाथापाई की पूरी आपबीती

‘बिग बॉस 16’ से चर्चा में आईं अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ 29 सितंबर की शाम नई दिल्ली में कांग्रेस के ऑफिस के बाहर बदसलूकी की गई थी, जिस पर अब उनका रिएक्शन आया है। अर्चना गौतम का कहना है कि इस घटना में उनके पिता और ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए। अर्चना गौतम ने पूरी आपबीती बताते हुए इसे ‘ऑन रोड रेप’ कहा है।

मालूम हो कि Archana Gautam 29 सितंबर को पिता के साथ अखिल भारती कांग्रेस कमिटी के ऑफिस पहुंची थीं। लेकिन दोनों को ही ऑफिस में घुसने नहीं दिया गया। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आए, जिनमें अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ होती अभद्रता साफ नजर आई। एक्ट्रेस के बाल तक खींचे गए, और धक्का-मुक्की भी की गई।

अर्चना गौतम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताएंगी सारा सच

अर्चना गौतम ने इस घटना पर ‘न्यूज18’ से बातचीत की, और कहा कि वह जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। अर्चना ने कहा कि वह तो महिला आरक्षण बिल पास होने की बधाई देने ऑफिस गई थीं। लेकिन उन्हें अंदर घुसने ही नहीं दिया गया। अर्चना गौतम बोलीं, ‘उन्होंने गेट ही नहीं खोले, हमें अंदर घुसने ही नहीं दिया। हमें बताया गया कि ऊपर से आदेश है, आपकी एंट्री बंद है। मुझे समझ नहीं आया कि इसकी वजह क्या है।’

‘महिलाओं ने भी बदतमीजी की’

अर्चना गौतम ने आगे बताया, ‘मैंने वहां से किसी तरह बचकर निकली और अपनी जान बचाई। मैं बस वहां उन्हें बधाई देने गई थी। जब से ‘बिग बॉस’ से बाहर आई, मैं पार्टी के ऑफिस नहीं गई थी। मैंने सोचा कि ऑफिस जाऊंगी तो अच्छे से स्वागत किया जाएगा। वहां औरतें भी थीं, जिन्होंने मेरे साथ बदतमीजी की। मुझे हैरानी होती है कि उन्हें दया कैसे नहीं आई।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button