बेंगलुरु में बम की धमकी के बाद स्कूलों से छात्रों को निकाला गया है। न्यूज एजेंसी यूएनआई के मुताबिक, मेल के जरिए बेंगलुरु के 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद पुलिस ने इन सभी स्कूलों से छात्रों को निकाल लिया है। बेंगलुरु सिटी के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि पुलिस टीमें इन स्कूलों में छानबीन कर रही हैं। जिस मेल के जरिए स्कूलों को धमकी दी गई है, उसमें लिखा है- आपके स्कूल में बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है। ये मजाक नहीं है। तुरंत पुलिस को इस बारे में खबर दीजिए। देर ना करें।
Source: Dainik Bhaskar