Uncategorized

बिहार की चाची 420, भतीजा 840… और चाचा को चटा दी गई धोखे की ‘चटनी’, पढ़िए ‘नमक इश्क का’

बिहार के कटिहार जिले में एक चाची 420 निकली। और तो और भतीजा उससे भी डबल यानी 840। हाल ये हो गया कि इन दोनों के चक्कर में चाची के शौहर यानी चाचा को लग गया नमक इश्क का। चाची ने ऐसा खेल खेला कि चाचा दंग रह गए। भतीजा भी इस खेल में शामिल था। भतीजे ने तो चाचा का वो हाल कराया कि पूछिए मत। भरी जवानी में चाचा अब खून के आंसू रो रहा है। चाची तो फुर्र हो ही गई, साथ में गहने भी ले गई। यही नहीं भतीजे का फ्यूचर टाइट करने के लिए वो अपने नाम कराई गई जमीन के कागजात तक ले उड़ी। मतलब चाचा को झटके पर झटका। नीचे पढ़िए पूरा मामला…

बिहार की चाची 420

ये सबकुछ कटिहार के पूरनपुर थाना क्षेत्र के जौनिया गांव से जुड़ा हुआ है। यहां जौनिया गांव निवासी पीड़ित अफाक आलम थाने पहुंचे। उनका केस सुन कर तो पुलिस भी भौंचक्की रह गई। चाचा ने बताया कि चाची भतीजे के साथ फिरंट (भाग) हो गई है। अब चाचा इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। पत्नी जश्न-ए-आरा ने उनके बदले भतीजे मोहम्मद वसीम के साथ मोहब्बत का जश्न मनाया और चाचा को नमक इश्क का लगा कर फरार हो गई। खैर, चाची भतीजे की प्रेम कहानी में ये तो तय ही था। लेकिन आगे जो हुआ उसने अफाक आलम के होश ही उड़ा दिए

माल-मत्ता सब समेट ले भागी चाची 420

थाने में अफाक आलम ने जो शिकायत दर्ज कराई है, उसके मुताबिक चाची अकेले नहीं भागी। जश्न-ए-आरा घर में रखे 50 हजार रुपए नकद भी ले उड़ी। यही नहीं शादी के समय ही अफाक आलम ने अपना घर रजिस्ट्री कर अपनी बीवी जश्न ए आरा के नाम कर दिया था। चाची वो कागजात भी ले उड़ी। और सुनिए…. चाचा अफाक आलम के पास जो बाइक है वो भी चाची के नाम पर ही है।

‘चाची को वापस लाओ, भतीजे को जेल भेजो’

अब अफाक आलम थाने में इंसाफ की मांग कर रहे हैं। पीड़ित अफाक आलम के मुताबिक भतीजे और चाची के बीच प्रेम पनप गया था और इसकी उन्हें भनक तक नहीं लगी। इसी के बाद भतीजा मोहम्मद वसीम उनकी बीवी यानी अपनी चाची जश्न ए आरा के साथ फुर्र हो गया। अब चाचा का कहना है कि उनकी पत्नी को बरामद कर उनके पास पहुंचाया जाए और भतीजे को पकड़ कर जेल भेजा जाए। उधर प्राणपुर थाना पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पूरा केस प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button