Uncategorized
मुखर्जी नगर में भीषण आग, धूं-धू कर जला गर्ल्स पीजी, बिल्डिंग में फंसी कई लड़कियां
दिल्ली मुखर्जी नगर इलाके में एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में भीषण आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की20 गाड़ियां मौके पर मौजूद रही। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि ‘कुल 20 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया। कुछ लड़कियों के इमारत में फंसी हुई हैं। उन्हे निकाला जा रहा है।’
मुखर्जी नगर दिल्ली का भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कई कोचिंग सेंटर हैं। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है। हालांकि शुरुआती जांच में मामला शर्ट सर्किट से आग लगने का लग रहा है। घटनास्थल के आसपास से लोगों को दूर किया जा रहा है।




