दिल्ली में नए साल के जश्न के दौरान खौफनाक वारदात, लड़की को कार सवार लड़कों ने 4 किलोमीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत

लड़की को देश की राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न के दौरान 5 लड़कों ने कार से 4 किलोमीटर तक घसीटा. इससे दर्दनाक मौत लड़की की हो गई. बात बताई जा रही है कि लड़की स्कूटी से शनिवार–रविवार की दरमियानी रात घर जा रही थी. इसी दौरान उसका कार से एक्सीडेंट हो गया, कार सवारों ने इसके बाद उसे 4 किलोमीटर तक घसीटा.
दिल दहला देने वाली घटना राजधानी दिल्ली में सामने आई है. एक लड़की को नए साल के जश्न के दौरान कार सवार 5 लड़कों ने अपनी कार से 4 किलोमीटर तक घसीटा. इससे दर्दनाक मौत हो गई लड़की की. यह जानकारी आउटर जिले दिल्ली पुलिस के डीएसपी हरेंद्र सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि करीब 3:00 बजे शनिवार–रविवार दरमियानी रात कंझावला इलाके में पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली. इसमें बताया गया कि एक लड़की सड़क के किनारे निर्वस्त्र हालत में पड़ी है. इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो देखा कि एक लड़की लहूलुहान हालत में वहां पड़ी थी.
कपड़े नहीं थे लड़की के शरीर पर. रोड पर रगड़ कर गायब हो चुका था शरीर का ज्यादातर हिस्सा . उसकी लाश बीच सड़क पर पड़ी हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी व अन्य इवेंट में पार्ट टाइम जॉब किया करती थी लड़की. वह घर लौट रही थी एक ऐसे ही फंक्शन से.



