Uncategorized

राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी-2022 झारखंड से एक भी प्रतिभागी नहीं, जानें क्या है इसकी वजह

एनसीइआरटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में इस साल झारखंड से एक भी प्रतिभागी नहीं है. जबकि, पड़ोसी राज्य बिहार से प्रतियोगिता के लिए 10 और ओड़िशा से चार बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है. बता दें कि प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 27 नवंबर तक गुवाहाटी में होगी.

एनसीइआरटी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी-2022 में इस वर्ष झारखंड की भागीदारी शून्य है. 24 जिले के किसी भी स्कूल से बाल वैज्ञानिक का चयन नहीं हुआ. प्रतियोगिता 22 से 27 नवंबर तक गुवाहाटी में होगी. प्रतियोगिता का आयोजन एनसीइआरटी के विज्ञान एवं गणित विभाग की ओर से किया गया है. इस वर्ष देशभर से कुल 143 बाल वैज्ञानिकों के प्रोजेक्ट का चयन किया गया है. इस सूची में झारखंड से एक भी प्रतिभागी शामिल नहीं है.

जबकि, पड़ोसी राज्य बिहार से प्रतियोगिता के लिए 10 और ओड़िशा से चार बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है. स्कूल के विज्ञान शिक्षकों ने बताया कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी-2022 की घोषणा नवंबर 2021 में की गयी थी. उस समय राज्य में कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा था. प्रतिभागियों को तय समय पर इसकी सूचना नहीं दी गयी. इस कारण प्रतिभागियों का चयन नहीं हो सका. 2020 और 2021 में राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन हुआ था. इस वर्ष ऑफलाइन प्रतियोगिता होगी.

क्या कहते हैं पदाधिकारी :

राज्य में राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी को नोडल अफसर बनाया गया था. वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी कमला सिंह का कहना है कि प्रतियोगिता के संबंध में बीते वर्ष की कोई जानकारी उन्हें नहीं है. वे उस समय इस पद पर पदस्थापित नहीं थे.

बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने की तैयारी

बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए झारखंड का शिक्षा विभाग विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. अगले वर्ष विद्यार्थियों की सहभागिता हो, इसको लेकर प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 10 से 13 नवंबर के बीच होगी. इसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता 17 नवंबर को होगी. इनसे चयनित विद्यार्थी 18 और 19 नवंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा विद्यार्थियों के बीच साइंस ड्रामा नौ और 10 नवंबर को होगा.

from prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button