‘डिस्को डांसर’ के डायरेक्टर बी सुभाष की बेटी का निधन, पिछले साल हुई पत्नी थी पत्नी की मौत
फिल्म डायरेक्टर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने अपनी जवान बेटी को खो दिया है। मिथुन चक्रवर्ती की सुपरहिट फिल्म ‘डिस्को डांसर’ के डायरेक्टर बब्बर सुभाष की बेटी का निधन हो गया है। शनिवार, 22 जुलाई 2023 को निर्देशक की बेटी श्वेता बब्बर की मौत हो गई। श्वेता भी पिता की तरह फिल्म इंडस्ट्री का ही हिस्सा रही हैं। फिलहाल अंतिम संस्कार को लेकर ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है।
कैसे हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मताबिक, श्वेता बब्बर 19 जुलाई को घर में गिर गई थी। इस दौरान उन्हें काफी चोट लगी थी। उनका पैर लकवाग्रस्त हो गया था तो रीढ़ की हड्डी में भी क्लॉटिंग हो गई थी। तीन दिन तक श्वेता ने अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई ली। मगर 22 जुलाई की रात श्वेता को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
फिल्म जर्नलिस्ट इंद्रमोहन पन्नू ने बताया कि श्वेता हमेशा ही अपने पिता का सपोर्ट सिस्टम रही हैं। उन्होंने पिता को फिल्ममेकिंग में खूब मदद की। वह फिल्मों के अलावा कई डिपार्टमेंट के कामकाज भी संभालती थी। श्वेता ने ‘जूम’ नाम की एक फिल्म भी डायरेक्ट की थी। ये फिल्म युवाओं के बीच डांस कल्चर पर आधारित थी।
पिछले साल ही गुजर गई थी मां
पिछले साल ही बब्बर सुभाष ने वाइफ तिलोत्तमा को खो दिया था। वह फेफड़ों संबधित परेशानियों से जूझ रही थी। उस दौरान भी बी सुभाष को लेकर खबरें आई थीं कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उनके पास पैसों की इतनी दिक्कत थी कि वह पत्नी का इलाज तक नहीं करवा पा रहे थे। उस वक्त भी डायरेक्टर की बेटी श्वेता ने ही इंडस्ट्री से मदद की गुहार लगाई थी।




