Uncategorized

भरतपुर ट्रैक्टर कांड अभी थमा नहीं कि दौसा में बदमाशों ने पुलिस को दे दी चुनौती, स्कॉर्पियों से जवान को कुचला

राजस्थान में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि उन पर लगाम लगाना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। प्रदेश के भरतपुर जिले में बुधवार को भरतपुर में एक युवक को ट्रैक्टर से आठ बार कुचलकर मौत के घाट उतारने की घटना पर अभी लोगों का गुस्सा शांत भी नहीं हुआ कि दौसा में भी बदमाशों की ओर से कानून व्यवस्था को चैलेंज देने वाला मामला सामने आ गया। दौसा में बीती रात बदमाशों ने अपनी गाड़ी से पुलिस के गश्ती दल को कुचल दिया, जिसके कारण एक होमगार्ड के जवान की मौत हो गई।

ऐसे घटित हुई घटना

दरअसल, बीती रात करीब 1 बजे काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी संदिग्ध अवस्था में दौड़ती हुई नजर आई। तो मानपुर थाना पुलिस ने उस गाड़ी का पीछा किया। जैसे ही यह संदिग्ध गाड़ी सिकराय में पहुंची तो पुलिस ने सिकराय में मौजूद गश्ती दल को सूचना दी, जिसके बाद गश्ती दल ने नाकेबंदी लगाकर रोकने का प्रयास किया लेकिन स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने गश्ती दल को कुचल दिया।

होमगार्ड संतोष शर्मा की हुई मौत

इस वारदात में होमगार्ड के जवान संतोष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया। उपचार के दौरान होमगार्ड के जवान संतोष शर्मा की मौत हो गई इधर घटना के बाद संपूर्ण जिले में नाकेबंदी कराई गई है। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए जयपुर रेंज की आई जी उमेश चंद्र दत्ता और एसपी वंदिता राणा भी घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआवना किया। फिलहाल पुलिस का दावा है कि आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस की अनेक टीम में जगह-जगह दबिश दे रही हैं शीघ्र ही स्कार्पियो सवार बदमाश को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button