Uncategorized

‘ऐसी वाहियात फिल्मों से ही मर्डर और हिंसा होते हैं’, शाहरुख की ‘जवान’ पर फिर बरसे नाना पाटेकर

दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसका ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया था। मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया से बातचीत के दौरान, नाना ने कुछ हालिया ‘घिनौनी’ फिल्मों पर अपनी बात रखी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म किया है। अब ‘नवभारत टाइम्स’ के साथ खास बातचीत में नाना ने इस बारे में और खुलकर बात की है और साथ ही ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों पर तीखा प्रहार किया है।

Nana Patekar ने ‘नवभारत टाइम्स’ से कहा, ‘जिस तरह हम बच्चों को पौष्टिक खाना खिलाते हैं, जिससे उनका पेट तो भरे ही, साथ ही वह भोजन उनके लिए औषधि का काम भी करे। अच्छे भोजन से बुद्धि का विकास होता है, ठीक उसी तरह हमें फिल्मों के जरिए भी यही करना है। फिल्म ऐसी हो जिससे मनोरंजन के साथ-साथ देश-समाज का बेहतर निर्माण हो। समाज की बेहतरी के लिए अच्छी फिल्में बनाना जरूरी है। यहां आप पत्रकारों की बड़ी जिम्मेदारी भी होती है, आपको बार-बार लिखना चाहिए, क्योंकि लोगों की यादाश्त बहुत कमजोर होती है। अभी हाल ही में मैंने एक फिल्म देखी है, वह फिल्म बहुत चल रही है। मैं उस फिल्म का नाम नहीं ले सकता हूं। फिल्म देखने के बाद मैंने सोचा, यार यह फिल्म कैसे चल गई!! फिल्म में वाहियात तरीके से हिंसा दिखाई गई है, इतना वाहियात… बाप रे… अरे बाबा.. अब समाज में बच्चे फिल्मों में इस तरह का वाहियात वायलेंस देखेंगे तो क्या सीखेंगे और क्या सोचेंगे।’

‘ऐसी फिल्मों से हिंसा हो रही है’

उन्होंने आगे कहा, ‘अब वह फिल्म 500 करोड़, 200 करोड़ और 600 करोड़ कमाती हैं तो इसका मतलब है कि बच्चे भी वह फिल्म देख रहे हैं। अब बच्चों के सामने इस तरह के वॉयलेंस से भरपूर फिल्म रखोगे तो फिर दूसरे दिन अखबारों की हेडलाइन में मर्डर, वायलेंस और बलात्कार की हेडलाइन तो होगी ही। मुझे लगता है, यह कानूनी रूप से एक गुनाह है। एक बात और… धर्म के खिलाफ कोई भी बात करना भी कानूनी जुर्म है… इसके लिए धर्म के खिलाफ बात करने वाले व्यक्ति को सजा जरूर होनी चाहिए।’

‘गदर 2’ और ‘जवान’ की तरफ नाना पाटेकर का इशारा

नाना पाटेकर ने पहले भी ऐसी फिल्मों का हवाला देते हुए काफी कुछ कहा है। लोगों को लग रहा है कि वह शाहरुख खान की फिल्मों ‘जवान’ और ‘पठान’ या अक्षय कुमार-स्टारर ‘ओएमजी 2’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ ओर इशारा कर रहे थे, कई लोगों को यकीन था कि एक्टर ने शाहरुख खान की फिल्मों पर ही बात की है। वहीं दूसरी तरफ नाना ने ‘गदर 2’ की खूब तारीफ की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button