मिली जमानत इमरान खान को, समर्थकों ने कोर्ट परिसर में की नारेबाजी, बरसाए फूल

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अलग-अलग मामलों में अंतरिम जमानत मिल गई है. अब उन्हें 9 मार्च तक पाकिस्तान की पुलिसिया जांच एजेंसियां गिरफ्तार नहीं कर सकेगी. इनमें सबसे ज्यादा चर्चित मामला दूसरे देशों से मिलेदेशों से मिले तोहफों को बेचने का है. इसके अलावा एक दूसरा मामला अपनी पार्टी पीटीआई के लिए अवैध तरीके से पैसे इकट्ठे करने और अधिकारियों के खिलाफ हिंसा भड़काने का भी है.
28 फरवरी को इमरान अदालत के सामने पेश हुए. उनके साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी कोर्ट पहुंचे जब इमरान अदालत के अंदर जा रहे थे तो उस समय उनके समर्थक नारेबाजी करते हुए उन पर फूलों की बौछार करते रहे. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इमरान की कार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के अंदर तक ले जाने की अनुमति दी गई थी.
बता दें कि हाल ही में विदेश से मिले गिफ्ट बेचने के मामले में पाकिस्तान की एक अदालत ने इमरान खान को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था लेकिन इमरान के पेश न होने पर अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था. इमरान के वकील इस वारंट को रद्द करवाने के लिए उच्च अदालत पहुंचे थे.



