चीन में कोरोना से फिर मचा हाहाकार, शंघाई में लगाया गया पूर्ण लॉकडाउन

चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के की वजह से चीन ने अपने सबसे बड़े शहर शंघाई में अधिकतर स्थानों पर गतिविधियों पर रोक लगाने के साथ ही लॉकडाउन लगा दिया है. स्थानीय सरकार के अनुसार, शंघाई के वित्तीय केंद्र पुडोंग जिले और उसके आसपास के क्षेत्रों को सोमवार तड़के से शुक्रवार तक बंद रखा जाएगा, क्योंकि शहर में व्यापक स्तर पर कोविड-19 संबंधी जांच की जा रही है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के शंघाई शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गतिविधियों पर लगाई गई पाबंदी के दूसरे चरण में शहर में शुक्रवार से पांच दिनों तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरान शहर भर के लोगों को घर पर ही रहना होगा. कार्यालय तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे और सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी निलंबित रहेंगी.
बताया जा रहा है कि करीब 2.6 करोड़ की आबादी वाले शंघाई शहर के भीतर पहले ही कई प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी. सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से शंघाई का डिज़्नी पार्क भी बंद कर दिया गया है. चीन में इस महीने देशभर में 56,000 से अधिक संक्रमण के मामले सामले आए, जिनमें से अधिकतर मामले उत्तर-पूर्वी प्रांत जिलिन में सामने आए हैं.
Source : Prabhat Khabar



