कुरमी जाति को एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर रेललाइन पर जमे आंदोलनकारी, 78 ट्रेनें रद्द… देखिए पूरी सूची
रांची: कुरमी समाज ने एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल में दो रेलवे स्टेशनों को जाम कर दिया। इससे टाटानगर से बिहार, हावड़ा-मुंबई और ओडिशा मार्ग की ट्रेनों का परिचालन ठप है। प्रदर्शन के पहले दिन बुधवार को रांची, धनबाद और टाटानगर से 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द रहीं, जबकि 60 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित रहीं। रेल लाइन जाम के कारण गुरुवार को भी 78 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश दक्षिण पूर्व रेलवे से जारी हुआ। इसमें छपरा, दानापुर और पटना समेत अन्य मार्गों से चलने वाली ट्रेनें भी शामिल है।
झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुरमी समाज के लोग कई समूहों में खड़गपुर मंडल के खेमाशुलि स्टेशन और आद्रा मंडल के कुसतौर स्टेशन पर रेलवे लाइन पर गाजे-बाजे और लाठी डंडों के साथ जमा हैं। मंगलवार की रात 12 बजे से ही अपनी मांगों को लेकर संगठन से जुड़े लोग रेलवे स्टेशनों के आस-पास जमा हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने एहतियाती तौर पर ट्रेनें रद्द की हैं।




