Uncategorized

मोर्चे पर ‘जूनियर कमांडर’ और मंदिर में पूजा-अर्चना करते लालू, मर्यादा पुरुषोत्तम मोहम्मद साहब से टीका कांड तक, मतलब समझिए

देश में आजकल धर्म, भगवान और संस्कृति पर खूब बयानबाजी हो रही है। बिहार की सत्ताधारी आरजेडी का सेकेंड लेयर लीडरशिप आजकल इसमें इन्वॉल्व दिख रहा है। इलेक्टोरल राजनीति में लालू प्रसाद को इसका कितना फायदा मिलेगा, फिलहाल कहना मुश्किल है। मगर, मीडिया में माहौल तो मिल ही जाता है। आढ़े-टेढ़े बयानों की वजह से सुर्खियों में रहनेवाले आरजेडी कोटे से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने इस बार पैगंबर मोहम्मद को लेकर बयान दिया है। इससे पहले वो रामचरितमानस को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं। बुधवार को बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी एक खास समाज को नीचा दिखाने वाला बयान दिया था। कुल मिलाकर ये लोग हिंदू समाज के प्रतीकों को टारगेट कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ इनके नेता लालू यादव सिद्धिविनायक से लेकर हरिहरनाथ के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं, बाबा धाम जाने की तैयारी कर रहे हैं।

मर्यादा पुरुषोत्तम मोहम्मद साहब वाला पूरा बयान

प्रो.चंद्रशेखर ने कहा कि ‘जब शैतानियत बढ़ गई दुनिया में, ईमान खत्म हो गया, बेइमान और शैतान ज्यादा हो गए तो मध्य एशिया के इलाके में ईश्वर ने, प्रभु ने, परमात्मा ने, एक शानदार महायोद्धा… पता नहीं…मर्यादा पुरुषोत्तम जो भी कह दीजिए… मोहम्मद साहब को पैदा किए, ईमान लाने के लिए। इस्लाम बेइमानी और शैतानी के खिलाफ आया। मगर बेइमान भी खुद को मुसलमान कहते हैं तो इसकी इजाजत इस्लाम नहीं देता है।’ खास बात ये कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। हिलसा के बाबा अभयनाथ धाम में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में बिहार शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर शामिल हुए थे।

रामचरितमानस को लेकर भी दिए थे आपत्तिजनक बयान

इससे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ‘रामचरितमानस’ को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बता चुके हैं। मीडिया से बात करते हुए कहा था कि रामचरितमानस समाज में नफरत फैलाने का ग्रंथ है। ये समाज में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को पढ़ाई से रोकता है। उन्हें उनका हक दिलाने से रोकता है। उन्होंने कहा कि मनुस्मृति को क्यों जलाया गया क्योंकि उसमें एक बड़े तबके के खिलाफ अनेकों गालियां दी गई। चंद्रशेखर ने कहा था कि मनुस्मृति ने समाज में नफरत का बीज बोया। फिर उसके बाद रामचरित मानस ने समाज में नफरत पैदा की। नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के दौरान विवादित बयान दिया था।

भगवान राम के लिए होता है मर्यादा पुरुषोत्तम का इस्तेमाल

दरअसल, भगवान राम के लिए आमतौर पर मर्यादा पुरुषोत्तम शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के इस बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जाताई है। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने मीडिया से कहा है कि शिक्षा मंत्री दिमागी दोष के शिकार हो गए हैं। राजद न तो हिंदू का है और न मुसलमान का। ये एक परिवार का गुलाम हो गया है। ये कभी हिंदुओं को तो कभी मुसलमानों को, कभी रामायण तो कभी मोहम्मद साहब के बारे में बात करता है। ये लोग जातियों और धर्मों को लड़ाकर वोट की राजनीति करते हैं। जितनी निंदा की जाए कम है।

जगदानंद सिंह ने भी दिया था एक समाज के खिलाफ बयान

लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी एक समाज के खिलाफ नफरत फैलाने वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘टीका लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया। भारत जब गुलाम हुआ तो न कर्पूरी ठाकुर थे, न लालू प्रसाद थे, न राम मनोहर लोहिया थे। सिर पर टीका लगाकर घूमने वालों के कारण भारत गुलाम बना। हिंदू-मुसलमान में भारत को बांटने से काम नहीं चलेगा। हिंदू-मुसलमान में भारत को बांटने से काम नहीं चलेगा। बना लो मंदिर और तोड़ तो मस्जिद, इससे भारत नहीं चलेगा।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button