रामनवमी तथा सरहुल को देखते नगर निगम हजारीबाग की बैठक संपंन्न हुई

आज सूचना भवन के सभागार कक्ष में रामनवमी तथा सरहुल को देखते हुए नगर निगम हजारीबाग की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में महापौर, सहायक नगर आयुक्त,नगर प्रबंधक, अभियन्तागण ,हेड जमादार,सभी वार्डो के जमादार तथा तहसीलदार उपस्थित थे।बैठक में शहर में खराब सभी चापानल ,स्ट्रीट लाइट को चिन्हित कर जल्द से जल्द उसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया। रामनवमी तथा सरहुल के जुलूस रूट की युद्वस्तर पर सफाई कराने का निदेश दिया गया। अभी से 12 अप्रैल 2022 तक रविवार तथा अन्य अवकाश होने के बावजुद प्रतिदिन सफाई कराई जाएगी।सरहुल मैदान तथा झील की भी विशेष सफाई कराई जाएगी।सभी पानी टैंकरों को ,पानी की आपूर्ति अविलंब कराने का निदेश दिया गया।एक टीम रात में सफाई के लिए बनाई गई तथा एक QRT टीम भी बनाई गई है जो जरूरत पड़ने पर त्वरित सफाई कार्यो का निष्पादन कर सके।
Source : IPRD Hazaribagh


