‘मेरी नजरों में तू ही विनर होगा’, अभिषेक मल्हान से कही एल्विश यादव ने ये बात, वायरल हो गया वीडियो
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में जिस दिन से यूट्यूबर एल्विश यादव आए, तभी से फुकरा इंसान के बर्ताव में काफी बदलाव भी आए। ऐसा घरवालों का मानना है और दर्शकों को भी थोड़ा नजर आ रहा है। क्योंकि उनकी पॉपुलैरिटी के कारण शो में अभिषेक मल्हान को कई बार हार का सामना करना पड़ रहा है। अब ‘टिकट-टू-फिनाले’ टास्क ही देख लीजिए। जैसे ही बिग बॉस ने एल्विश का नाम अनाउंस किया, फुकरा इंसान का चेहरा उतर गया। हालांकि उन्होंने बाद में ये जाहिर नहीं होने दिया कि ऐसा कुछ है। अब जब एल्विश यादव ने उनसे पूछा और कसम खिलाई तो उन्होंने गोलमोल तरीके से ही सही, लेकिन ये माना कि ‘सिस्टम भाई’ की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। मगर इस दौरान एक बार फिर एल्विश ने दिल जीत लिया। उन्होंने अभिषेक मल्हान से कुछ ऐसी बातें कहीं, जिससे फैन्स उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे। लाइव फीड से वो क्लिप भी वायरल हो रही है।
एल्विश यादव ने खिलाई मां की कसम
दरअसल, एल्विश ने टास्क जीतने के बाद अभिषेक मल्हान से पूछा कि क्या तेरे मन में एक बार भी ये नहीं आया कि ये वोट काटने के लिए आ गया? इस पर फुकरा ने इनकार किया तो एल्विश ने उनसे मां कसम खाने को कहा। यहां चालाकी करते हुए अभिषेक ने भगवान की कसम खाई। इसके बाद भी एल्विश उनसे बार-बार यही कहते दिखे कि उनके मन में ये बात आई थी। लेकिन हर बार फुकरा मना ही करते दिखाई दिए।
एल्विश यादव ने अभिषेक मल्हान का टटोला मन
फिर फुकरा ने एल्विश से कहा, ‘जब तू आया था तो मैंने यही कहा था कि तू क्यों आया? क्योंकि तूने शो को बाहर से देखा ही होगा तो पता चल गया है कि ये जगह बाहर कितनी-कैसी है। इसलिए मन में आ गया था कि ये क्यों आया। और मैं चाहता था कि शो थोड़ा अच्छा चले। लोग बहुत बोरिंग थे यहां पर।’ इसके बाद एल्विश ने कहा तू बता नहीं रहा है सही से। इस पर अभिषेक ने कहा, ‘बिग बॉस की ऑडियंस बहुत बड़ी ऑडियंस है। और मुझे पता है कि आपके पास एक बहुत अच्छी फैन बेस है। और हम उसको इनकार नहीं करते। लेकिन हम खुद को आपसे कम भी नहीं समझते हैं।’




