Uncategorized

Jharkhand: गुरपा रेल दुर्घटना के बाद बाधित लाइन से आवागमन के लिए करना होगा इंतजार, अधिकारी कर रहे कैंप

कोडरमा के करीब गुरपा रेलवे स्टेशन के पास कोयला लदा ट्रेन के बेपटरी हो जाने के बाद रेल लाइन पूरी तरह बाधित है. राहत कार्य किये जा रहे हैं. मौके पर रेलवे के शीर्ष अधिकारी कैंप किए हुए हैं. इसके बाद भी संभावना जताई जा रही है कि रेल लाइन आज क्लियर नहीं हो सकेगा. यात्रियों को भी इंतजार करना होगा.

Jharkhand News: कोडरमा (Koderma News) के करीब गुरपा रेलवे स्टेशन के पास कोयला लदा ट्रेन के बेपटरी (Train Derailment) हो जाने के बाद रेल लाइन पूरी तरह बाधित है. राहत कार्य किये जा रहे हैं. बरवाडीह, गया, नेसुचबो गोमो, धनबाद से दुर्घटना राहत यान पहुंचने के बाद राहत कार्य किए जा रहे हैं. मौके पर रेलवे के शीर्ष अधिकारी कैंप किए हुए हैं. इसके बाद भी संभावना जताई जा रही है कि रेल लाइन आज क्लियर नहीं हो सकेगा. यात्रियों को भी इंतजार करना होगा. घटनास्थल पर धनबाद के डीआरएम आशीष बसंल सहित अन्य वरीय अधिकारी कैंप कर रहे हैं. रेस्क्यू कर पटरी पर से मालगाड़ी के वैगन को हटाने का काम हो रहा है.

सुबह छह बजे घटी घटना

बताते चलें कि कोयला लदा ट्रेन सुबह छह बजे कोडरमा से आगे गुरपा रेलवे स्टेशन के पास ब्रेक फेल होने की वजह से बेपटरी हो गई. 58 वैगन वाली इस ट्रेन में से 53 वैगन पलट गए. रेलवे लाइन को इस घटना की वजह से काफी क्षति हुई है. कोयले की वजह से जाम हुए पटरी को जल्दी-जल्दी खाली किया जा रहा है. इसके बाद भी संभावना जतायी जा रही है कि आज रेलवे लाइन पूरी तरह से खाली नहीं हो सकेगा. कोयला लदी यह ट्रेन गया की ओर जा रही थी.

from prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button