Uncategorized
‘झारखंड में लागू होगा केरल का पशु कल्याण मॉडल’, कृषि मंत्री बादल बोले-वेटनरी डॉक्टरों को मिलेगा प्रशिक्षण
झारखंड के कृषि मंत्री बादल ने कहा है कि जल्द ही झारखंड में केरल का पशु कल्याण मॉडल लागू होगा। वे शनिवार को केरल दौरे के क्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कृषि मंत्री ने केरल के मन्नूथी वेटनरी हॉस्पिटल का भ्रमण किया। उन्होंने पशुओं के ब्लड ट्रांसफ्यूजन, डायलेसिस केंद्र, ऑपरेशन थियेटर और बायोकेमिकल लेबोरेटरीज भ्रमण किया। वेटनरी कॉलेज के प्राध्यापक ने बताया कि क्लिनिक में प्रतिदिन 100 से ज्यादा विभिन्न श्रेणियों के पशुओं की चिकित्सा की जाती है।
मॉडर्न तरीके से दूध निकालने की तकनीक
वेटनरी कॉलेज गायों की फ्रीश्वल, बछौर की नस्ल का संवर्धन के साथ साथ उनसे मॉडर्न तरीकों से दूध निकाला जाता है। बादल ने मिल्क पार्लर का भी भ्रमण के साथ साथ बकरियों की नस्ल मालबारी, जमुनापारी का कैसे संरक्षण किया जा रहा है, इसकी भी जानकारी ली।




