Crime
बीरभूम मामले में CBI ने दर्ज की FIR, रिपोर्ट में कहा- 70-80 की भीड़ ने घरों में लगाई थी आग

गाल के बीरभूम हिंसा मामले में शनिवार को CBI ने 21 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। केंद्रीय एजेंसी की FIR में कहा गया है कि 70-80 लोगों ने पीड़ितों के घरों में तोड़फोड़ की और उन्हें मारने के लिए आग लगा दी। बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में 21 मार्च को भीड़ ने 8 लोगों को घरों में बंद कर आग लगाकर मार दिया था।इससे पहले शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका सुनवाई करते हुए CBI जांच के आदेश दिए थे। एजेंसी से कहा था कि वह 7 अप्रैल तक रिपोर्ट सौंपे।
Source : Dainik Bhaskar


