National
मुंबई के कुर्ला इलाके में भीषण आग लगी, कई लोगों के फसने की संका, एक की मौत

मुंबई के कुर्ला इलाके में भीषण आग लगने की घटना सामने आए हैं. आग लगने के कारण फ्लोर पर लोगों के फंसे होने की आशंका है. इमारत के चौथे फ्लोर से लेकर दसवीं फ्लोर तक आग फैलने की संका है. इस घटना में 70 साल के एक शख्स की मौत की खबर मिली है जिसका नाम शकुंतला रमानी बताया जा रहा है. CFO ने ने बताया कि पूरी इमारत रेजिडेंशियल है.



