अपना घर बनवा ले फटाफट…. सरिया के दाम में लगी आग…. ये है भाव अभी

रोजाना के हिसाब से दाम बदलते रहते हैं. आज जो स्टील सरिया कम दाम में मिल रहा है. हो सकता है वह आने वाले दिनों में ज्यादा दाम पर मिले. हाउस कंस्ट्रक्शन में इसकी कीमतों में इजाफा होने से आपका खर्च और भी बढ़ सकता है.
लगातार घर बनाना महंगा होता जा रहा है. अनुमान जताया जा रहा है कि इस नए साल में बिल्डिंग मटेरियल की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. और वैसा होता भी दिख रहा है. 2022 दिसंबर से तुलनात्मक करे, तो 2023 जनवरी की शुरू में ही सरिया के दाम में जोरदार उछाल आने लगा है. जबकि अभी भी अपने सपनों का आशियाना इस बीच तैयार करने का अच्छा मौका है. सरिया के दाम आने वाले समय में और भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
सरिया के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं
सरिया के दाम पर तेजी से बढ़त हो रहे हैं. वर्तमान यह तेजी थमने वाली नहीं है. ऐसे में हाउस कंस्ट्रक्शन घर बनाने के प्लान में होने वाले खर्च काफी ज्यादा बढ़ सकती है. वर्ष 2022 के अप्रैल महीने में सरिया की कीमत आसमान छू रहे थे. तो वही साल के अंतिम महीने दिसंबर खत्म होते होते इसके दाम देश के कई शहरों में काफी कम हो गए थे. लेकिन इनमें तेजी देखने को मिलने लगे हैं. पहले जनवरी में ही है. दराबाद से लेकर कानपुर और मुंबई से लेकर दिल्ली तक सरिया की कीमत में ज्यादा अंतर देखने को मिल रहा हैं.



