National
देवघर और धनबाद से गुजरने वाली कई ट्रेनों का मार्ग बदला, ट्रेन सफर करने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ें

लखनऊ के रसौली स्टेशन पर उत्तर पूर्व रेलवे के सठियांव- आजमगढ़- सरायरानी फरीहा सेक्शन में इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. धनबाद स्टेशन से होकर चलने वाली दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस का ठहराव वाडसा स्टेशन पर होगा.
एन आई का कार्य लखनऊ मंडल के रसौली स्टेशन पर होना है. इसी कारणवश धनबाद से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट में परिवर्तन कर दिया गया है. दून एक्सप्रेस के साथ अन्य ट्रेनें भी शामिल है. लखनऊ प्रतापगढ़ वाराणसी रूट से ट्रेनों को चलाई जाएगी. इसका असर जनवरी 7 तारीख तक देखने को मिलेगा. उत्तर पूर्व रेलवे के आजमगढ़ सरायरानी फरिहा सेक्शन में फ्री नॉन इंटरलॉकिंग/ नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कारण कोलकाता आजमगढ़ एक्सप्रेस 2 दिन मऊ तक ही चलेगी.



