दिल्ली के बदरपुर में 3 लोगों ने चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या video देखें

दिल्ली में एक युवक को तीन लड़कों ने मिलकर चाकुओं से गोदकर हत्या कर डाला. यह घटना सीसीटीवी के माध्यम से सामने आया है. कैमरे में युवक की हत्या तीनों मिलकर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उस समय जब युवक को चाकू से गोदा जा रहा था. भारी भीड़ थी लेकिन किसी में इतनी हिम्मत नहीं आई की युवक को बचा सके.
नई दिल्ली के बदरपुर में बेरहमी से युवक को चाकू से गोदकर मारा गया. मगर किसी ने भी उसे बचाने की ताकत जुटा नहीं पाई. भीड़ काफी थी लेकिन सभी दर्शक बने आंखों के सामने हत्या होते देख रहे थे. हमलावरों ने बुरी तरह से युवक को जख्मी कर निकल भागे. फिर उस घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. और इलाज के दरमियान इस दुनिया से चला गया. आरोपियों की तलाश पुलिस ने जारी कर दी है.
मर्डर बदरपुर इलाके में हुआ
साउथ ईस्ट नई दिल्ली के बदरपुर इलाके में यह हत्या की घटना घटी. केशव नाम के लड़के पर तीन युवकों ने धारदार हथियार और चाकू से 20 दिसंबर रात 8:00 बजे हमला किया. आप इस वीडियो में देख सकते हैं एक गली में केशव नाम के एक युवक को 3 लड़कों ने मिलकर धारदार हथियार और चाकू से वार कर रहे हैं.


