Crime
जदयू विधायक गोपाल मंडल का बेटा गोलीबारी के बाद फरार, जमीन विवाद का मामला, सीसीटीवी फुटेज में

पिछले दिनों जमीन विवाद में जमकर मारपीट और गोलीबारी भागलपुर के बरारी क्षेत्र में हुई है. जदयू विधायक गोपाल मंडल के पुत्र समेत अन्य लोग भी आरोपित में शामिल है. कुछ लोग फरार है पुलिस इस मामले पर कड़ी नजर रखी है
बताया जाता है कि जिला भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र में मुसहरी के पास 19 कट्ठा के प्लॉट पर अवैध तरीके से कब्जे कर लेने पर पिछले दिनों में हुई मारपीट और गोलीबारी मामले में जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे समेत अन्य लोग शामिल है. पुलिस इन आरोपियों को तलाशने में जुट गई है. जबकि जदयू मुख्यालय और पुलिस मुख्यालय इस मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को अहम खुलासे की संभावना है.


