Uncategorized

गिरिडीह में ऑटो-मारुति वैन में जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ (हरदिया) में कल अपराह्न करीब दो बजे एक ऑटो और मारुति वैन के बीच हुई टक्कर में ऑटो पर सवार पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी

गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ (हरदिया) में गुरुवार को अपराह्न करीब दो बजे एक ऑटो और मारुति वैन के बीच हुई टक्कर में ऑटो पर सवार पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दोनों वाहनों में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में गांडेय थाना क्षेत्र के मंडरो निवासी बालमुकुंद यादव (46) पिता शिवलाल यादव, मुकुंद की पत्नी ममता देवी (42) और गांडेय थाना इलाके के डोकीडीह के रहने वाले मुख्तार (40) शामिल हैं.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. घायलों में देवेंद्र कुमार, वर्षा कुमारी, विकास यादव, प्रतिमा कुमारी आदि शामिल है. सभी घायल धनबाद के भौंरा के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

बालमुकुंद यादव का पैतृक घर मंडरो में है. वह धनबाद के भौंरा सात नंबर में परिवार के साथ रहते थे और ऑटो चलाते थे. गुरुवार को वह अपने ऑटो से ही धनबाद के भौंरा से परिवार के साथ छठ महापर्व मनाने के लिए अपनी ससुराल मोतीलेदा (बेंगाबाद) जा रहे थे. इसी दौरान बड़कीटांड़ (हरदिया) के पास तेज रफ्तार से गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रही मारुति इको वैन (जेएच 10 सी एच 6751) से ऑटो की जोरदार टक्कर हो गयी.

from prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button