
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम शाम तक आ जाएंगे. जहां यूपी, उत्तराखंड और मणिपुर में भाजपा जीत की ओर अग्रसर है. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती नजर आ रही है. गोवा का मामला फंसता दिख रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है.
निर्वाचन आयोग का बयान
आयोग ने एक बयान में कहा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, वहां कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि मतगणना के दौरान और बाद में विजय जुलूस निकालने से संबंधित दिशानिर्देशों में राहत दी जाए और विजय जुलूस निकालने पर लगा प्रतिबंध पूरी तरह हटा लिया जाए.
क्यों लगाई गई थी पाबंदी
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए निर्वाचन आयोग ने विजय जुलूस निकालने समेत चुनाव से जुड़े कई पहलुओं पर पाबंदी लगाई थी. आयोग ने बयान में कहा है कि कोविड से जुड़े हालात में सुधार होने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारों के साथ विचार-विमर्श करते हुए चुनाव के संदर्भ में नियमों में धीरे-धीरे ढील दी है. आगे आयोग ने कहा कि नियमों में ढील राज्य आपदा प्रबंधन संस्थाओं के दिशानिर्देशों और जिला प्रशासन द्वारा लागू एहतियाती कदमों से संबंधित होगी.
भाजपा संसदीय बोर्ड की गुरुवार शाम को हो सकती है बैठक
इस बीच खबर आ रही है कि पांच राज्यों में जारी मतगणना से मिल रहे रूझानों से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुरुवार शाम को अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई संसदीय बोर्ड की बैठक बुला सकती है. रुझानों के मुताबिक भाजपा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है जबकि मणिपुर और गोवा में वह सबसे बड़े के दल के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है. पंजाब में दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की पूरी संभावना है.
पीएम मोदी का संबोधन
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे.
Source : Prabhat Khabar



